नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi railway station) पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। दिल्ली (Delhi) पुलिस ने रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने X पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।’
यह भी पढ़ें-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 की मौत, मुआवजे का ऐलान
पिछले दिनों प्रयागराज (Prayagraj) में भगदड़ मची थी। अब नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi railway station) पर भगदड़ ने विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का एक और मौका दे दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi railway station) पर हुई भगदड़ की घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की। ओवैसी ने कहा कि घटना की जांच एक स्वतंत्र न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी से करवाई जानी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि छिपाने की बजाय त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर पोस्ट किया, ‘नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है। कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi railway station) पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे। एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है। जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उम्मीद है सब सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएं।’
Tag: #nextindiatimes #NewDelhirailwaystation #RahulGandhi