ऑटो डेस्क। Kawasaki ने अपनी मिड-वेट नेकेड मोटरसाइकिल लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल किया है, जो 2026 Z650 S है। यह बाइक फिलहाल स्टैंडर्ड Z650 के साथ बिकेगी लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-GST कट के बाद ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती कारें, कीमतों में बंपर कटौती
नई Z650 S का लुक अब पहले से काफी शार्प और मस्कुलर दिखता है। इसका फ्रंट डिजाइन अब Z900 से इंस्पायर्ड है, जिसमें तीन-लैंप वाला LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके अलावा टैंक श्राउड अब ज्यादा चौड़े और आगे की ओर फैले हैं, जिससे बाइक का फ्रंट हिस्सा ज्यादा बोल्ड नजर आता है। राइडिंग पोजिशन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब बाइक में 30mm चौड़ा हैंडलबार और री-पोजिशन किए गए फुटपेग्स मिलते हैं, जिससे राइडिंग ट्रायंगल में फर्क आता है और कम्फर्ट बढ़ता है।

सीट हाइट भी अब लगभग 15mm ज्यादा है, जबकि पिलियन सीट को 20mm चौड़ा और 10mm ज्यादा पैडिंग दी गई है यानी अब राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए कम्फर्ट बेहतर हुआ है। नई Kawasaki Z650 S में 4.3-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। Kawasaki की Rideology ऐप से ब्लूटूथ के जरिए फोन और एसएमएस अलर्ट, साथ ही राइड डेटा एक्सेस किया जा सकता है।
Z650 S में वही 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो वर्तमान Z650 और Versys 650 में इस्तेमाल होता है। कंपनी ने अभी तक इसकी परफॉर्मेंस फिगर्स की पुष्टि नहीं की है लेकिन संभावना है कि यह लगभग 68hp पावर और 64Nm टॉर्क के साथ आएगा। ब्रेकिंग के लिए 300mm ट्विन फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क मिलते हैं, जिनके साथ नया Continental ABS यूनिट जोड़ा गया है।
Tag: #nextindiatimes #2026KawasakiZ650S #Kawasaki




