डेस्क। एजूकेशन के बाद अब खान सर मेडिकल सेक्टर में एंट्री मारने वाले हैं। एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि वो बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलेंगे। अत्याधुनिक अस्पताल भी लिस्ट में है। खान सर (Khan Sir) आज के समय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-साइंस-मैथ्स नहीं; 12वीं के बाद इस सब्जेक्ट से करें ग्रेजुएशन, तुरंत मिलेगी नौकरी
Khan Sir का पूरा नाम फैजल खान हैं। जो शुरू से ही सेना में जाना चाहते थे। उनके पिता एक सामान्य ठेकेदार थे और माता घर संभालती थीं। खान का जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे में हुआ, बचपन से ही वह काफी तेज थे। परिवार में पैसों की तंगी थी हालांकि उनके सपने काफी बड़े थे। उन्होंने एनडीए, पॉलिटेक्निक और सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षाएं। लेकिन वह असफल रहे। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और फिर जज्बे के साथ आगे बढ़े।

जब कोई विकल्प नहीं बचा था तो फैजल ने एक छात्र को ट्यूशन देना शुरू किया। सबको हैरानी हुई जब वह छात्र अपनी कक्षा में टॉप कर गया। यह खबर फैल गई और जल्द ही और भी छात्र फैजल के पास आने लगे। एक शाम पूरे दिन पढ़ाने के बाद, उसने अपने पैसे गिने, केवल ₹40 थे। घर जाने के लिए बस का किराया ₹90 था। मदद मांगने में शर्म महसूस हुई, तो वह थका हुआ और भूखा पूरा रास्ता पैदल चलकर घर पहुंचा।
खान सर की नेट वर्थ का अनुमान 5 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के बीच है। कुछ अन्य इसे 18 करोड़ रुपये या उससे अधिक बताते हैं। Khan Sir की दैनिक आय लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है। खान सर की मुख्य आय का स्रोत उनका यूट्यूब चैनल, खान जीएस रिसर्च सेंटर है, जिसके 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
Tag: #nextindiatimes #KhanSir #education