मुंबई। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज (web series) ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है। Netflix सीरीज में विमान का अपहरण करने वाले आतंकियों (terrorists) के नाम ‘शंकर’ और ‘भोला’ बताए जाने पर विवाद हो रहा है। अब इस मामले में केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix के कंटेंट हेड (content head) को दिल्ली तलब किया है।
यह भी पढ़ें-हीरामंडी की सक्सेस से खुश संजय लीला भंसाली ने किया एक और बड़ा ऐलान
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है और सीरीज (web series) के बायकॉट की मांग हो रही है, वहीं अब भारत सरकार (Government of India) भी इस ओर एक्शन में आ गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि Netflix कंटेंट हेड (content head) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘IC814’ वेब सीरीज कंटेंट (content) विवाद को लेकर मंगलवार को तलब किया है।
विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और अरविंद स्वामी जैसे दिग्गजों से सजी ‘IC 814’ सीरीज साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की विमान संख्या 814 के कुख्यात अपहरण पर आधारित है। मेकर्स का दावा है कि उन्होंने भारतीय विमानन इतिहास के इस कभी नहीं भूल पाने वाली वारदात को फैक्ट्स के आधार पर बनाया है। लेकिन Netflix सीरीज में दो हाईजैकर्स के हिंदू नाम रखे जाने पर विवाद हो गया है।
Netflix पर इस वेब सीरीज (web series) में चारों अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर कोडनेम के साथ दिखाया गया है। जबकि असल घटना में आतंकियों (terrorists) ने भोला और शंकर नाम का इस्तेमाल नहीं किया था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू नाम चुने हैं और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है। इस विवाद के कारण इंटरनेट की दुनिया में गरमागरम बहस छिड़ गई है।
Tag: #nextindiatimes #Netflix #terrorists #webseries