एंटरटेनमेंट डेस्क। ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) विजेता गायिका बिली एलिश (Billie Eilish) के साथ हाल ही में लाइव शो (live show) के दौरान अभद्रता की गई। वे जिस समय प्रस्तुति दे रही थीं, उसी दौरान किसी ने उन पर नेकलेस फेंककर मारा। गायिका (Billie Eilish) ने इसके बावजूद धैर्य का परिचय दिया और अपनी प्रस्तुति देती रहीं।
यह भी पढ़ें-राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने की PM मोदी से मुलाकात
दरअसल गायिका एरिजोना में लाइव प्रस्तुति दे रही थीं कि अचानक भीड़ में से किसी ने उन पर नेकलेस फेंककर मारा। मगर इस दौरान बिली ने धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने गाना बंद नहीं किया, हमले और अभद्रता के बावजूद उन्होंने अपनी प्रस्तुति जारी रखी। बिली (Billie Eilish) का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेकलेस तेजी से सीधे उनके चेहरे पर आकर लगा।
लाइव शो में अपने साथ हुई अभ्रद्रता के बाद बिली (Billie Eilish) कुछ परेशान नजर आईं, मगर इसकी भनक उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नहीं लगने दी। हमले के बाद भी उन्होंने बिना रुके गाना जारी रखा। गायिका ने बदसलूकी के बाद भी जिस धैर्य का परिचय दिया, उस पर फैंस सोशल मीडिया (social media) पर उनकी सराहना कर रहे हैं।
बिली एलिश (Billie Eilish) ने प्रस्तुति के दौरान हस्तियों पर होने वाले हमले पर एक बार बताया था कि उन्हें लगता है कि कलाकारों पर चीजें फेंकने की घटनाएं वर्षों से हो रही हैं। उनका कहना था कि लोग उत्साहित हो जाते हैं और यह खतरनाक हो सकता है। बिली एलिश के साथ ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है। एक बार न्यूयॉर्क में एक लाइव कॉन्सर्ट (live concert) के दौरान भी गायिका के साथ एक हादसा भी हुआ था। इस हादसे में बिली स्टेज से गिर पड़ी थीं और उन्हें पैर पर चोट लगी थी। बिली ने इस चोट का फोटो अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर शेयर किया था।
Tag: #nextindiatimes #BillieEilish #liveconcert