दुबई। भारतीय टीम के खिलाफ आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल (Champions Trophy semi-finals) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस दौरान मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर आए। दरअसल भारतीय खिलाड़ी मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि दे रहे थे। उधर आज के मैच में हारने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी।
यह भी पढ़ें-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
पहले सेमीफाइनल (semi-finals) में भारत का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से हो रहा है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो दो टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हारकर बाहर होंगी उनको ICC से कितने पैसे मिलेंगे? दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है, जो 2017 के संस्करण से 53% अधिक है।
विजेता को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) मिलेंगे। आईसीसी उन सभी टीमों को भी पैसे देगी, जिसने एक भी मैच नहीं जीते हैं। सभी चारों टीमों को ICC की ओर से इवेंट में भाग लेने और मैच जीतने के लिए प्राइज मनी मिलेगी।

वहीं सेमीफाइनल (semi-finals) में हारने वाली टीम को 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपनी अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल (semi-finals) में जगह बनाई है और अब टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा।
Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophysemifinals #INDvsAUS