सीतापुर। दुष्कर्म (rape) मामले में सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो सांसद का भतीजा सुबह कोतवाली नगर पहुंचा था।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का केस दर्ज, 4 साल तक किया शोषण
हालांकि पुलिस सांसद (Rakesh Rathore) का बयान करवाने पर अड़ी रही। उनके सामने न आने पर यह कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि दुष्कर्म (rape) मामले में सांसद को बीती 25 जनवरी को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें 27 जनवरी तक सुबह 11 बजे कोतवाली में हाजिर होकर बयान दर्ज करवाने का मौका दिया गया था। वह सोमवार को कोतवाली नहीं पहुंचे।
इसके बाद पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश की कोर्ट से गिरफ्तारी अधिपत्र जारी करवा लिया। बता दें कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के मुताबिक सांसद ने पीड़िता का राजनीतिक करियर बनाने में सहयोग के नाम पर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया था। पीड़िता ने ये भी बताया था कि अब आरोपी की ओर से उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है।

पीड़िता ने तहरीर के साथ ही पुलिस को रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। मामले में और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई है। पीड़िता का आरोप है कि 2018 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी। तब वे विधायक थे। मुलाकात के दौरान राकेश राठौर (Rakesh Rathore) ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी और राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव पीड़िता के सामने रखा था। कुछ दिन बाद राकेश सांसद बने और उसने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बनवा दिया था। जिसके बाद सांसद ने पीड़िता से करीबी बढ़ाई।
Tag: #nextindiatimes #NBW #RakeshRathore