हैदराबाद। एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding) की। इनकी शादी की सबसे पहली तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की और नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप
इन तस्वीरों में शोभिता (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य के लुक (Naga Chaitanya Sobhita Wedding Looks) से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं और हटे भी कैसे, दोनों लग ही इतने खूबसूरत रहे थे। अपनी शादी के हर फंक्शन में शोभिता ने बेहद खूबसूरत साड़ियां पहनी हैं, तो भला शादी में कैसे पीछे रहती। इन्होंने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी, जिस पर असली सोने की जरी लगी है।

इस साड़ी को उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड की तरह ड्रेप किया था। डीप राउंड नेक का ब्लाउज और प्लेटेड साड़ी में शोभिता किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं। शोभिता (Sobhita Dhulipala) तो अपने ब्राइडल लुक में किसी परी जैसी लग रही थीं, तो नागा चैतन्य भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने भी साउथ इंडियन ग्रूम का लुक अपनाया था। इसके लिए उन्होंने अपने दादा की धोती पहनी थी, जिसे पांचा कहा जाता है।

इसके साथ उन्होंने गोल्डन रंग का कुर्ता और लाल और पीले रंग का दुप्पटा कैरी किया था, जो शोभिता (Sobhita Dhulipala) के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था। इसके साथ उन्होंने भी अपने माथे पर बासिकम बांधकर अपने लुक को पूरा किया। शोभिता और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दोनों ही अपने शादी के लुक में खूब जच रहे थे और एक-साथ इनका लुक और भी निखर कर आ रहा था।
Tag: #nextindiatimes #NagaChaitanya #SobhitaDhulipala