39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

हिंसक हुआ नबन्ना मार्च, छात्रों ने तोड़े बैरिकेड्स; पुलिस ने भांजी लाठियां

पश्चिम बंगाल। कोलकाता (Kolkata) में 8-9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में मंगलवार को छात्र और मजदूर संगठन रैली निकाल रहे हैं। नबन्ना (Nabanna) अभिजन मार्च निकाल रहे (protesters) पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग की है।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने की प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

नबन्ना (Nabanna) पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर बैठते हैं। प्रदर्शनकारियों (protesters) की रैली दोपहर करीब 12:45 बजे शुरू हुई। प्रदर्शनकारियों (protesters) ने हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। आंसू गैस (Tear gas) के गोले भी छोड़े गए।

पुलिस की कार्रवाई में दर्जनों प्रदर्शकारियों (protesters) के घायल होने की खबर है। पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैरकानूनी बताया है। प्रदर्शनकारियों को नबन्ना (Nabanna) जाने से रोकने के लिए 7 रूट पर तीन लेयर में 6 हजार की फोर्स तैनात है। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात किए गए हैं। हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge) बंद कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।

राज्य सचिवालय नबन्ना (Nabanna) के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। इसके अलावा यहां क्रेन के जरिए भारी कंटेनर भी सड़कों पर रखे गए हैं, ताकि प्रदर्शकारी आगे न बढ़ पाएं। उधर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद सयानी घोष ने छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को गुंडागर्दी बताया है। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गुंडों जैसा है।

Tag: #nextindiatimes #Nabanna #protesters #police

RELATED ARTICLE

close button