38.1 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

Ghibli Style इमेज के लिए जरूर ट्राई करें ये 5 प्रॉम्प्ट, मिलेगी गजब की तस्वीरें

टेक्नोलॉजी डेस्क। इंटरनेट पर चारों तरफ Ghibli Style Art देखने को मिल रही है। इंस्टाग्राम पर आपको रील्स और पोस्ट में ऐसे ही फोटो देखने को मिल रहे हैं। ChatGPT काफी अच्छे से ऐसी तस्वीरें बना रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स एलन मस्क के Grok 3 का इस्तेमाल करके भी ऐसी तस्वीरें तैयार कर रहे हैं, लेकिन ChatGPT से बनी तस्वीरें लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-क्या है Grok AI और कैसे करता है काम? यहां जानें इसके बारे में सब कुछ

क्या आप जानते हैं ChatGPT से आप सिर्फ Ghibli Style ही नहीं बल्कि Pixar Style, Disney 2D Classic, Comic Book Style और Watercolor पोर्ट्रेट स्टाइल तस्वीरें भी तैयार कर सकते हैं, जो देखने में काफी सुंदर लगती हैं। बस इसके लिए आपको इन प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें।

Disney 2D Classic:

अगर आप डिज्नी के पॉपुलर पुराने कार्टून जैसे स्नो वाइट या द लिटिल मरमेड का क्लासिक 2D लुक पसंद करते हैं, तो आप इसे ChatGPT से अपनी फोटो के लिए भी बनवा सकते हैं। डिज्नी की 2D क्लासिक स्टाइल अपने सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव कैरेक्टर डिजाइन और हल्के, क्लीन शेड्स के लिए जानी जाती है। इस तरह की फोटो बनवाने के लिए आपको चेंज फोटो Disney 2D Classic लिखना होगा।

Pixar Style 3D Image:

अगर आप भी Pixar फिल्मों के दीवाने हैं तो ChatGPT से आप Pixar Style 3D Image भी बनवा सकते हैं। Pixar स्टाइल में कैरेक्टर्स काफी ज्यादा वाइब्रेंट और ब्राइट कलर से भरे दिखाई देते हैं। इनका डिजाइन थोड़ा कार्टूनिश पर काफी ज्यादा सुंदर होता है। बड़ी-बड़ी आंखें और खास जेस्चर के साथ यह स्टाइल आपको काफी पसंद आ सकता है।

Manga Style:

इसके अलावा आप अगर Japanese कॉमिक्स या एनिमेशन स्टाइल के दीवाने हैं तो ऐसी फोटो को भी आप ChatGPT से बनवा सकते हैं। Ghibli स्टाइल की तरह ही Manga स्टाइल भी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस स्टाइल में बनी तस्वीर में बड़ी-बड़ी आंखें और डिटेल्ड हेयर स्टाइल के साथ एक्सप्रेसिव फेस एक्सप्रेशन्स देखने को मिलता है।

Watercolor Portrait Style:

अगर आप अपनी फोटो को पेंटिंग का फील देना चाहते हैं, तो वॉटरकलर पोर्ट्रेट स्टाइल में भी अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें ब्रश स्ट्रोक्स और सॉफ्ट ब्लेंडिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फोटो एक पेंटिंग की तरह दिखाई देती है। वॉटरकलर पोर्ट्रेट्स काफी ज्यादा सॉफ्ट और एथेरियल लुक देते हैं। ChatGPT से कहकर आप भी अपनी ऐसी फोटो बनवा सकते हैं।

Comic Book Style:

अगर आप बहुत ज्यादा कॉमिक बुक्स पसंद करते हैं तो आप अपनी फोटो को भी अब कॉमिक बुक स्टाइल में बदल सकते हैं। इस तरह की तस्वीरों में बोल्ड लाइन्स, शेडेड इफेक्ट्स के साथ कभी-कभी पॉपआउट टेक्स्ट दिखाई देगा है जो एक्शन या फीलिंग्स को और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करता है। अपनी फोटो को आप कॉमिक बुक स्टाइल में बदल कर ट्रेंड से हटकर कुछ अलग कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #GhibliStyle #technology

RELATED ARTICLE

close button