40.2 C
Lucknow
Tuesday, April 8, 2025

‘मुसलमानों कमर कस लो…’, इजरायल को लेकर खामेनेई ने दी खुली धमकी

तेहरान। मिडिल ईस्ट में तनाव अब बढ़ते-बढ़ते अपने चरम पर पहुंच गया है। ईरान और इजरायल (Israel) दोनों देश एक दूसरे पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। इजरायल के साथ अमेरिका (USA) आ गया है तो ईरान काफी कमजोर पड़ता दिखाई दिया, लेकिन अब ईरान ने मुस्लिम देशों (Islamic Countries) को एक साथ लाकर इजरायल (Israel) के खिलाफ हमला बोलने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें-ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई (Ali Khamenei) ने फिर से मुस्लिम देशों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने सेंट्रल तेहरान में इमाम खुमैनी के ग्रैंड मोसल्ला में प्रार्थना का नेतृत्व करने के बाद कहा कि ईरान के मिसाइल हमले इजरायल (Israel) के लिए सबसे कम सजा है। उन्होंने हमास और हिजबुल्लाह (Hezbollah) जैसे इजरायल विरोधी मिलिशिया समूहों के लिए समर्थन किया। खामनेई ने इसे एक इस्लामी कर्तव्य बताया।

मुस्लिम देशों को लेकर अली खामनेेई (Khamenei) ने कहा कि मुसलमान अब लापरवाह नहीं रहेंगे और उन्हें अपनी सुरक्षा की कमर कसनी होगी। मुसलमानों के लिए कुरान की नीति यह है कि इस्लामी सरकारों को एक-दूसरे के साथ एकजुटता में रहना चाहिए। अगर आपमें यह एकजुटता है, तो ईश्वर का सम्मान आपका है, और आप अपने दुश्मनों पर विजयी होंगे… दुश्मन की नीति फूट डालो और राज करो की है। उन्होंने मुस्लिम देशों में इन नीतियों को अलग-अलग तरीकों से लागू किया, लेकिन आज, राष्ट्र जाग गए हैं। आज वो दिन है जब आप इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मनों की इस चाल पर काबू पा सकते हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल (Israel) को धमकी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो ईरान फिर से फिलिस्तीन पर हमला करेगा। खामेनेई (Khamenei) ने कहा फिलिस्तीनी (Palestinians) राष्ट्र को उस दुश्मन के खिलाफ खड़े होने का अधिकार है, जिसने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसका जीवन बर्बाद कर दिया है। फिलिस्तीनियों (Palestinians) की रक्षा करना वैध है और उनकी मदद करना भी वैध है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Khamenei

RELATED ARTICLE

close button