28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, नोटिस जारी

वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) प्रबंधन समिति और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को नोटिस (notice) जारी किया है। यह नोटिस हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई याचिका पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-‘जज न बने प्रशासन….’, बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा, “हिंदू पक्ष द्वारा यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ले जाया गया है। वजू खाना में शिवलिंग का अभी-भी पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण नहीं हुआ है। इससे यह साफ हो सके कि, यह शिवलिंग है या फव्वारा। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि, यह फव्वारा है। ASI का सर्वे हुआ, जिसमें ज्ञानवापी (Gyanvapi Mosque) के 12 तहखानों में से 8 तहखानों की ASI सर्वे नहीं हो पाया। इसके साथ ही मुख्य गुंबद के नीचे जो ज्योतिर्लिंग है, उसका भी सर्वे नहीं हो पाया है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी।”

इसमें मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। मुस्लिम पक्ष को स्पष्ट कहा गया है कि, वो दो सप्ताह के अंदर अपना जवाब दाखिल करें। हम आशा करते हैं कि, वो जल्द ही अपना जवाब दाखिल करेंगे।” दावा किया जा रहा है कि वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में शिवलिंग पाया गया था। इसी को देखते हुए यह मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत ने वजू खाना सीलबंद क्षेत्र में ASI सर्वेक्षण के लिए नोटिस दिया है।

अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा, “हमने 16 मई 2022 को दावा किया था कि, तथाकथित वजू खाना में एक शिवलिंग पाया गया है। हालांकि अंजुमन इंतजामिया ने इसका खंडन किया और कहा कि यह एक फव्वारा है। इसी को देखते हुए हमने इसका ASI सर्वेक्षण कराने की मांग की थी। हमने अब इस मामले (Gyanvapi Mosque) में मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा, मुस्लिम पक्ष को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। ऐसे में देखना होगा कि, मुस्लिम पक्ष की ओर से जवाब में क्या कुछ कहा जाता है।”

Tag: #nextindiatimes #ASI #GyanvapiMosque

RELATED ARTICLE

close button