24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट, रद्द करना पड़ा कॉन्सर्ट

नई दिल्ली। म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी परेशान करने वाली हो सकती है। हाल ही में सिंगर फैंस के साथ पुणे में एक इवेंट करने वाले थे जो अब कैंसल हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद विशाल ददलानी ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर बताया कि एक एक्सीडेंट (accident) का शिकार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-दोस्तों संग पहाड़ों पर छुट्टियां मनाती नजर आईं मनीषा कोइराला, शेयर की फोटो

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के साथ हुए हादसे की फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई मगर उम्मीद की जा रही है कि वो ठीक होंगे। अभी केवल इतनी जानकारी सामने आई है कि अस्पताल (hospital) में उनका इलाज चल रहा है। वहीं शो की बात करें तो पोस्टपोन होने के बाद दूसरी डेट को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

फैंस भी सिंगर के बारे में अधिक जानना चाह रहे हैं। बता दें कि कॉन्सर्ट में उनके साथ शेखर भी परफॉर्म करने वाले थे। विशाल-शेखर की जोड़ी की बात करें, तो दोनों ने बॉलीवुड में कई सारे सुपरहिट गाने दिए हैं। विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर एक स्टेटमेंट लिखा है। स्टोरी में उन्होंने पुणे कॉन्सर्ट की डेट में आए बदलाव का जिक्र किया।

विशाल (Vishal Dadlani) ने अपनी स्टोरी में कॉन्सर्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा, मैं आप सभी को अपडेट देता रहूंगा।’ विशाल के साथ ही ऑर्गेनाइजर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है। ये कॉन्सर्ट 2 मार्च को होने वाला था और दूसरी डेट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। सिंगर ने अपनी स्टोरी में ये भी बताया कि टिकट पार्टनर की तरफ से जिन्होंने भी टिकट खरीदा उन्हें पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #VishalDadlani #accident

RELATED ARTICLE

close button