सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले में थाना मिश्रौलिया व एसओजी, सर्विलांस की टीम को संयुक्त सफलता मिली है। जिले में पुलिस ने हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त को मुठभेड़ (encounter) के बाद गिरफ्तार किया है। इस मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के एसपी डॉक्टर अभिषेक महाजन द्वारा हत्या का खुलासा किया गया।
यह भी पढ़ें-सिरफिरे आशिक का खौफनाक तांडव, प्रेमिका के परिवार पर चाकू से हमला; पिता की मौत
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले के एसपी ने बताया कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गाँव के केवटहिया डीह में 23 अगस्त को शाम को इस अभियुक्त मुकेश निषाद द्वारा तीन लोगों को चाकू मार कर घायल कर घटना को अंजाम दिया गया था और जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी। जिसके बाद बीती रात मुखबिर की सूचना पर चेतिया नवडिहवा जंगल तिराहे पर रुटीन चेकिंग भी जा रही थी जहाँ पर पुलिस द्वारा अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग (encounter) में अभियुक्त के पैर में गोली लगी।

इसके बाद पुलिस ने इस हत्या आरोपी अभियुक्त को encounter के बाद पकड़ने में सफलता पायी और इस अभियुक्त के पास से घटना में इस्तमाल हुए हथियार भी बरामद हुआ। वहीं जिले के एसपी डॉक्टर अभिषेक महाजन ने पूरे घटना व कारण को लेकर जानकारी दी और खुलासा करने वाली टीम को 55 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया। गौरतलब है कि ग्राम नागचौरी में आरोपी मुकेश ने अपनी प्रेमिका के पिता रामकला निषाद की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी थी। बीच-बचाव करने पर मां और बेटी पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #encounter