23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पटरी से उतरी मुंबई लोकल ट्रेन, कई ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वेस्टर्न लाइन पर रविवार दोपहर में एक लोकल ट्रेन (train) पटरी से उतर गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन इससे रेल यातायात (rail traffic) प्रभावित हुआ है। हादसे के चलते पश्चिमी रेलवे (Western Railway) पर सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-बागमती एक्सप्रेस हादसे पर राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर फूटा गुस्सा

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12:10 बजे मुंबई सेंट्रल कारशेड (Mumbai Central) में प्रवेश करते समय एक लोकल ट्रेन (train) बेपटरी हुई। हालांकि इसमें यात्री (passengers) मौजूद नहीं थे, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

रेलवे अधिकारियों ने बताया की खाली रेल (train) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे के बाद चर्चगेट (Churchgate) से मुंबई सेंट्रल तक धीमे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि ट्रेनों का संचालन जारी है। लोकल ट्रेनों (train) को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है। रेल खाली होने के कारण किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) के बीच दादर की ओर जाने वाला धीमा ट्रैक अवरुद्ध हो गया है। हालांकि परिचालन जारी रखने के लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों को फास्ट लाइन पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि (train) डिब्बों को पटरी से उतारने और सेवाएं बहाल करने के प्रयास जारी हैं। गौरतलब हो कि रविवार (13 अक्टूबर) को दशहरा त्योहार के कारण पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #train #MumbaiCentral

RELATED ARTICLE

close button