29.4 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

सुपुर्द-ए-खाक के लिए गाजीपुर ले जाया जा रहा मुख्तार का शव, तय किया गया ये रूट

डेस्क। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार देर रात मौत हो गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि मुख्‍तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर (Ghazipur) जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है। वहीं मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें-मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। शव ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस बुलाई गई है। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज परिसर से मुख्तार (Mukhtar Ansari) का शव लेकर वाहनों का काफिला बाहर निकाला जा रहा है। मुख्तार का शव चित्रकूट, कौशांबी और भदोही से होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा। पोस्टमार्टम (post-mortem) के दौरान पोस्टमार्टम हाउस के अंदर गए उमर व अब्बास की पत्नी निखत मौजूद रही। पोस्‍टमार्टम के दौरान विसरा को सुरक्षित रखा गया है।

कल यानी शनिवार को सुबह की नमाज के बाद मुख्‍तार (Mukhtar Ansari) को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। घर पर अंतिम दर्शन और जनाजे की नमाज होने के बाद शव को कब्रिस्तान लाया जाएगा। उधर पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मऊ और गाजीपुर (Ghazipur) में धारा 144 लागू कर दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शव वाहन के आगे- पीछे की गाड़ियों में CCTV कैमरा भी लगाया गया है। मुख्‍तार (Mukhtar Ansari) के जनाजे में शामिल होने के लिए अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में आज छुट्टी है। इसलिए अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है।

Tag: #nextindiatimes #MukhtarAnsari #Ghazipur

RELATED ARTICLE

close button