23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘मुफासा’ का जलवा, कर डाली इतनी कमाई

मुंबई। हॉलीवुड से आई फिल्म ‘द लायन किंग’ (The Lion King) को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। फिल्म (film) में सिंबा के राजा बनने की रोमांच से भरी कहानी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया था। कहानी में मुफासा (Mufasa) का किरदार अपने भाई द्वारा मारा जाता है। ‘द लायन किंग’ साल 2019 में रिलीज की गई थी।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ की चली तगड़ी आंधी, कर डाली इतनी कमाई, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

अब 5 साल बाद मेकर्स ने मुफासा (Mufasa) के राजा बनने की जर्नी को पर्दे पर उतारने का फैसला किया है। इस किरदार के हिंदी वर्जन को खुद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आवाज दी थी, जिसका हिस्सा अब उनके दोनों बेटे यानी आर्यन और अबराम भी हो गए हैं। मूवी थिएटर में पहुंच गई है और पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं पहले दिन ये कितना बिजनेस कर पाई है।

मुफासा (Mufasa) के डब किए गए पार्ट्स में इसके पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। सैक्निल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में इसने पहले दिन 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि फाइनल डेटा आने के बाद इसमें फेरबदल हो सकता है। दरअसल एक अनाथ शावक मुफासा के बुद्धिमान और राजा शेर बनने की कहानी में किंग खान (Shahrukh Khan) की आवाज सुनकर दर्शक कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं।

वहीं तेलेगु में इसी किरदार को महेश बाबू अपनी आवाज से और मजबूत बना रहे हैं। अंग्रेजी में मुफासा (Mufasa) ने 4 करोड़ कमाए हैं, वहीं हिंदी में 3 और तेलुगु और तमिल में 1 करोड़ों का कारोबार हुआ है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्होंने कमाई के लिहाज से खूब नोट छापे थे लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने सभी मूवीज की छुट्टी कर दी।

Tag: #nextindiatimes #Mufasa #ShahrukhKhan

RELATED ARTICLE

close button