28.8 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिद्धार्थनगर में सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। उनका जन्म 29 अगस्त, 1905 को हुआ था। आज के दिन जगह-जगह खेल आयोजन (Sports Festival) किये जाते हैं। इसी सिलसिले में आम लोगों में खेल को बढ़ावा देने एवं गांव की गलियों में छुपी प्रतिभाओं को निखार कर एक नई उड़ान देने की कवायद सिद्धार्थनगर जिले में की गई है।

यह भी पढ़ें-…जब तोड़ दी गई थी मेजर ध्यानचंद की हॉकी स्टिक, हिटलर भी बन गए थे फैन

बता दें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांसद जगदंबिका पाल के कैंप कार्यालय से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम तक एक बड़ी रैली निकाल कर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। खेल महोत्सव (Sports Festival) में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 (Sports Festival) के क्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन के साथ ही जिले के कोने-कोने से खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू हो गया है; जो 29 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम पंचायत से लेकर जिले स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और जिसमें ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को निखार कर सामने लाने में मदद मिलेगी।

इस संबंध में सांसद जगदंबिका पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हाकी के जादूगर कहे जाने वाले हमारे देश के सरताज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और ऐसे मौके पर सभी सांसदों को अपने जिले में रहकर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करना है जिससे जहां हमको बेहतर खिलाड़ियों को सामने लाने में मदद मिलेगी वहीं मेजर ध्यानचंद को भी बेहतर सम्मान मिलेगा।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #SportsFestival #NationalSportsDay #Siddharthanagar

RELATED ARTICLE

close button