डेस्क। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की शादी चर्चा ने क्रिकेट जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। हालांकि लेकिन दोनों के परिवारों ने इन खबरों पर कुछ और ही कहा है।
यह भी पढ़ें-दूसरे Pre Wedding पर राधिका ने पहनी ‘लव लेटर’ वाली खास ड्रेस
सूत्रों की माने तो प्रिया सरोज (Priya Saroj) के पिता जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नए घर पहुंचकर दोनों परिवारों ने शगुन और उपहार देकर रिश्ते पर मुहर लगाई। सब कुछ फाइनल है। संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय होगी। बताया जा रहा है कि सगाई लखनऊ से होगी।
हालांकि इस पूरे कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया। लेकिन दोनों परिवारों ने अभी तक रिंकू (Rinku Singh)-प्रिया के रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। रिंकू सिंह के पिता खानचंद ने कहा कि अगले एक साल तक बेटे की शादी की कोई योजना नहीं है। वहीं, प्रिया सरोज (Priya Saroj) के पिता ने भी फिलहाल शादी की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके परिवार संभावित जोड़ी के बारे में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन सगाई अभी तक नहीं हुई है।
बता दें कि प्रिया सरोज (Priya Saroj) जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद हैं। वह यूपी के जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। शुक्रवार को प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सगाई की खूब चर्चा रही। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिखी जा रही थीं। इस सिलसिले में सांसद के पिता विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि बीते गुरुवार को अलीगढ़ में रिंकू के परिजनों से मुलाकात हुई थी। शादी को लेकर सार्थक चर्चा हुई है।
Tag: #nextindiatimes #RinkuSingh #PriyaSaroj