29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सांसद अमृतपाल सिंह का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स के साथ जालंधर से हुई गिरफ्तारी

जालंधर। जालंधर की फिल्लौर में खालिस्तान समर्थक खड़ूर साहब से सांसद अमृतपाल (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस ने ड्रग्स (drugs) के साथ गिरफ्तार किया है। SSP अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम ड्रग्स (drugs) बरामद की गई है। उस दौरान वह पूरी तरह नशे में था और उसका उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें-जेल में ही नामांकन भरेगा अमृतपाल सिंह, जमानत के लिए लगाई थी गुहार

पुलिस ने इस समय मामले की वीडियोग्राफी भी कराई है। फिल्लौर (Phillaur) हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों को काबू किया गया। डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि जो ड्रग्स (drugs) बरामद की गई है वह उसके पास कहां से आई, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत (Harpreet) का मेडिकल करवाया गया है, नशे की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (drugs) के साथ गिरफ्तार किया है। आइस एक खतरनाक ड्रग (drugs) होती है। यह हेरोइन के विपरीत काम करता है। हेरोइन नर्वस सिस्टम को उदास व डाउन करता है, जबकि आइस ड्रग (drugs) उत्तेजित कर देता है। इसका आमतौर पर इस्तेमाल रेव पार्टी, डिस्कोथेक और बड़े-बड़े होटलों में किया जाता है। यह एक उत्तेजक ड्रग (drugs) है।

असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए चार दिनों की पैरोल की मंजूरी मिली थी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को खडूर साहिब से एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी।

Tag: #nextindiatimes #drugs #AmritpalSingh

RELATED ARTICLE

close button