34 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

तगड़े AI कैमरे से लैस Motorola edge 50 Pro जल्द होने वाला है लांच

नई दिल्ली। अगर आप लेटेस्ट तगड़े AI कैमरे से लैस Motorola edge 50 Pro का इन्तजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अभी तक मोटोरोला के अपकमिंग फोन को लेकर यह साफ नहीं हो पा रहा था कि कंपनी motorola edge 50 Pro को मार्केट में ला रही है या नहीं। लेकिन आज कंपनी ने सभी शंकाओं को दूर करते हुए अपने अपकमिंग फोन से पर्दा हटा दिया है।

यह भी पढ़ें-OnePlus लेकर आ रहा शानदार फोन, फीचर्स देख जरूर खरीद लेंगे आप

कंपनी के अनुसार उनका अपकमिंग डिवाइस motorola edge 50 Pro ही होगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन लुक और कुछ की स्पेक्स को लेकर टीजर में जानकारी दी है। मोटोरोला का नया फोन Intelligence meets Art टैगलाइन के साथ लाया गया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अपकमिंग फोन 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) 5 प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है।

मोटोरोला का नया फोन (motorola edge 50 Pro) 50MP रियर कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन मैक्रो सेंसर के साथ लाया जा रहा है। मोटोरोला फोन एआई अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन (AI Photo), ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एंहान्समेंट इंजन और टिल्ट मोड के साथ लाया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला एज 50 प्रो (motorola edge 50 Pro) के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/1.4 अपर्चर), 13 मिलीमीटर वाइड-एंगल कैमरा और 73 मिलीमीटर टेलीफोटो शूटर (6x जूम तक) शामिल हो सकता है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 165Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन दुनिया के पहले pantone validated कैमरा के साथ लाया जाने वाला फोन होगा, जो ट्रू कलर्स को कैप्चर कर सकेगा। मोटोरोला फोन को यूजर्स तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #launch #company #motorolaedge50Pro

RELATED ARTICLE

close button