22 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

भारत में लांच हुई Moto Watch, एडवांस्ड स्लीप ट्रैकर से है लैस

टेक्नोलॉजी डेस्क। Moto Watch को मुंबई में एक इवेंट में Motorola Signature के साथ भारत में लॉन्च किया गया। ये नई स्मार्टवॉच कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मोटो वॉच को भारत में कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शनैलिटी के साथ लॉन्च किया गया है; जैसे ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और ‘एडवांस्ड’ स्लीप रिकवरी मॉनिटरिंग।

यह भी पढ़ें-Garmin की Dash Cam X सीरीज हुई लॉन्च, इन बेहतरीन फीचर्स से है लैस

इसमें एक राउंड डायल है, जिसमें 1.4-इंच का OLED डिस्प्ले है। ये नई मोटोरोला स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकिंग वियरेबल्स बनाने वाली कंपनी Polar के साथ मिलकर डेवलप की गई है। भारत में Moto Watch की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, मेटल और लेदर स्ट्रैप ऑप्शन 6,999 रुपये में ऑफर किए जा रहे हैं। ये देश में 30 जनवरी को मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

मोटो वॉच का सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल पैंटोन हर्बल गार्डन, पैंटोन वोल्केनिक ऐश और पैंटोन पैराशूट पर्पल कलर में उपलब्ध है। वहीं लेदर स्ट्रैप वेरिएंट पैंटोन मोका मूस शेड में आता है। इसी तरह स्टेनलेस स्टील बैंड मॉडल मैट ब्लैक और मैट सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। Moto Watch में एक गोल डायल है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.4-इंच का OLED डिस्प्ले है।

ये डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। मोटोरोला का दावा है कि उसकी नई मोटो वॉच 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी और पांच मिनट की चार्जिंग से एक दिन तक पावर मिलेगी। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है और ये 1 ATM तक वाटर रेजिस्टेंट है। मोटो वॉच Android 12 या नए वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।

Tag: #nextindiatimes #MotoWatch #Technology

RELATED ARTICLE

close button