38 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपित की मां गिरफ्तार, रची थी ये साजिश

मुंबई। पुणे हिट एंड रन मामले (Pune hit and run case) में शनिवार सुबह पुलिस ने नाबालिग आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पहले से बाल सुधार गृह (juvenile home) भेजे जा चुके नाबालिग आरोपी से पुलिस आज सुबह से ही पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी की मां को भी मौके पर मौजूद रखा गया है।

यह भी पढ़ें-पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट पर बोले राहुल गांधी-‘ट्रक-बस चालक से क्यों नहीं लिखवाते निबंध’

पुणे पुलिस (Pune Police) आरोपी की मां को भी कोर्ट (court) में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक 19 मई को पुणे (Pune) में नाबालिग आरोपी ने नशे में बिना नंबर प्लेट की पोर्श कार चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस घटना में बाइक सवार अनीश दुदिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह भेज दिया। इसके बाद (Pune) पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को आरोपी का ब्लड सैंपल (blood sample) बदलने और ड्राइवर को पूरा मामला अपने ऊपर लेने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत (judicial custody) में हैं।

नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने के मामले में सासून अस्पताल (Sasoon Hospital) के डॉक्टरों ने तीन लोगों के ब्लड सैंपल (blood sample) लिए थे। एक आरोपी की मां ने ब्लड सैंपल बदलने के लिए अपना ब्लड सैंपल (blood sample) दे दिया था। इस मामले में आज आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tag: #mextindiatimes #police #Pune

RELATED ARTICLE

close button