33.8 C
Lucknow
Monday, July 21, 2025

इस पौधे से मच्छर रहते हैं कोसों दूर, गमले में लगाना है आसान

लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश के मौसम में मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पौधा भी है जो मच्छरों (Mosquitoes) को घर से दूर रखने में मदद कर सकता है और दिखने में भी बेहद खूबसूरत होता है, जो घर की सुंदरता में चार-चांद लगा देता है।

यह भी पढ़ें-नीम की पत्तियों के पानी से बारिश में इन बीमारियों से मिलेगी निजात, जरूर करें प्रयोग

रोजमेरी का पौधा न सिर्फ अपनी मनमोहक खुशबू और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, बल्कि मच्छरों (Mosquitoes) को भगाने में भी बेहद कारगर है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप अपने घर के गमले में बहुत आसानी से उगा सकते हैं। इसमें मौजूद नेचरल कंपाउंड मच्छरों (Mosquitoes) को पसंद नहीं होते हैं। जिससे वे आपके आसपास नहीं फटकते। आप चाहें को इसकी पत्तियों को तोड़कर रख सकते हैं या हल्का मसलकर स्किन पर लगा सकते हैं।

इसकी हरी पत्तियां और हल्के बैंगनी रंग के फूल बगीचे या बालकनी की सुंदरता बढ़ाते हैं। इसकी ताजगी भरी खुशबू मन को शांत करती है। रोजमेरी एक बेहतरीन जड़ी-बूटी है जिसका उपयोग कई डिश में स्वाद बढ़ाने के लिए भी होता है। इतना ही नहीं रोजमेरी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हैं।

रोजमेरी के पौधे को आप कटिंग या बीज से भी उगा सकते हैं। सबसे पहले एक अच्छे जल निकासी वाले गमले का चुनाव करें। आपको रोजमेरी के पौधे के लिए कम से कम 8-10 इंच के गमले की जरूरत होगी। रोजमेरी के पौधे को हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए। तभी आपका पौधा ज्यादा अच्छे से ग्रो कर पाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Mosquitoes #rosemary #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button