41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

मस्जिद विवाद: शिमला के बाद मंडी में बवाल, रोड पर हनुमान चालीसा का पाठ

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में मस्जिद के अवैध हिस्से को लेकर शुरू हुए विवाद की चिंगारी अब तेजी से दूसरे शहरों में भी भड़क रही है। शिमला (Shimla) से 140 किलोमीटर दूर मंडी (Mandi) में एक अवैध मस्जिद (Mosque) को लेकर शुक्रवार को बवाल हो गया। मस्जिद (Mosque) के अवैध निर्माण के विरोध में हिंदू समुदाय से जुड़े लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें-शिमला में संजौली मस्जिद विवाद पर हालात बेकाबू, लाठीचार्ज में कई घायल

जिला प्रशासन द्वारा मंडी (Mandi) शहर के सात वार्डों में धारा 163 लागू करने के बावजूद प्रदर्शनकारी सुबह 11 बजे सेरी मंच के पास एकत्र होने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरतते हुए विवादित मस्जिद (Mosque) स्थल पर बैरिकेडिंग कर दी है। जब प्रदर्शनकारी (protesters) मस्जिद स्थल की ओर कूच करने के लिए बैरिकेडिंग पर चढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। मंडी (Mandi) के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक प्रदर्शनकारी (protesters) वहीं डटे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। मंडी (Mandi) शहर में जेल रोड के पास स्थित यह मस्जिद करीब तीन दशक पुरानी है। मामले के अनुसार मस्जिद के सामने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद (Mosque) की सुरक्षा दीवार बनाई गई है।

स्थानीय लोग इस बात से नाराज हैं। शिमला (Shimla) के संजौली में प्रदर्शन के बाद कल मस्जिद (Mosque) समुदाय के लोगों ने मस्जिद की अवैध सुरक्षा दीवार को गिराना शुरू कर दिया। मामला नगर निगम मंडी (Mandi) की अदालत में लंबित है। नगर निगम अदालत ने आज मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में मुस्लिम पक्ष को एक महीने के भीतर अपील करने का समय दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Mandi #Mosque #Shimla

RELATED ARTICLE

close button