टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम (Instagram) पर है और रील्स तो जैसे हर दूसरे व्यक्ति की पसंदीदा बन गई हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम जितनी मेहनत से रील (reels) एडिट करके पोस्ट करते हैं। लेकिन उसके हिसाब से व्यूज और लाइक्स नहीं आते हैं। अब ऐसे में हम नए तरीके से अपने कंटेंट को चेंज करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी बनाई हुई शानदार रील्स पर उतने व्यूज (views) क्यों नहीं आते जितने आप चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-अब बिना फोन नेटवर्क और इंटरनेट के होगी चैटिंग, जानें कैसे काम करता है Bitchat ऐप
Instagram पर रील्स अपलोड करने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें सबसे जरूरी है रील पोस्ट करने का सही टाइम होना। रील्स को किस टाइम पर पोस्ट किया जा रहा है उसी पर रील्स के व्यू और लाइक डिपेंड करते हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीच बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं। आपकी प्रोफाइल पर अलग-अलग कई यूजर्स विजिट कर पाते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करना होगा।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रील को किस समय पोस्ट करने से ज्यादा व्यूज आ सकते हैं। आमतौर पर Instagram रील्स पोस्ट करने के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे, दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे और शाम 7 बजे से 9 बजे के समय सबसे अच्छे माने जाते हैं। सुबह लोग दिन की शुरुआत करते समय, दोपहर में लंच ब्रेक पर और शाम को काम खत्म करने के बाद इंस्टाग्राम चेक करते हैं। हालांकि आपकी ऑडियंस के अनुसार ये समय बदल सकते हैं।
अपनी Instagram इन साइट्स चेक करके देखें कि आपके फॉलोअर्स किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उसी के अनुसार अपनी रील्स पोस्ट करें। इंस्टाग्राम रील्स में क्वालिटी और कंटिन्यूटी बेहद जरूरी होती है लेकिन इसी के साथ आपका रील को सही टाइम पर भी पोस्ट करना जरूरी है। सही टाइम पर रील्स पोस्ट नहीं करने से उसकी रीच पर असर पड़ सकता है।
Tag: #nextindiatimes #Technology #Instagram