25.2 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए स्कूल

दिल्ली। हाल ही में तमाम एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी के बाद आज दिल्ली और नोएडा के 60 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की कॉल (Delhi Schools Bomb Threaten Email) से हड़कंप मच गया। धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद राजधानी के 8 स्कूलों (Schools) को तुरंत खाली करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें-गोवा हवाई अड्डे पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

सूचना पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां स्कूलों में पहुंची। एहतियात के तौर पर स्कूलों (Schools) को खाली कराए जाने के साथ ही परीक्षा को भी बीच में रुकवा दिया गया। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के नोएडा में भी स्कूल (Schools) में बम रखा होने से संबंधित ईमेल आया। धमकी मिलने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हालांकि इस मामले पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं। दमकल विभाग (Fire Service) ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों (Schools) में बम की धमकी के संबंध में 97 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं। वहीं, जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये ईमेल कहां से भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में जानकारी सामने आई है कि धमकी की ईमेल रूस से आई है।

दिल्‍ली के दर्जनों स्‍कूलों (Schools) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरा अमला एक्टिव हो गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्‍होंने पूरी स्थिति की जानकारी दी। उन्‍होंने गृह सचिव को पुलिस की तमाम कार्रवाई की भी जानकारी दी। IB चीफ भी बैठक में मौजूद थे।

Tag:#nextindiatimes #delhi #schools #bomb

RELATED ARTICLE

close button