25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

गाजीपुर बस हादसे में 24 से ज्यादा लोग जिंदा जले, CM योगी ने क‍िया ये ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास एक मिनी बस (mini bus) में हुआ हाईटेंशन तार छूने से आग लग गई। इस दुखद घटना में 24 से अधिक लोगों की मौके पर मौत की सूचना है। कई लोगों के बचाने की कोशिश जारी है। गाजीपुर (Ghazipur) में हुए बस हादसे पर सीएम योगी (CM Yogi) ने दुख जताया है और आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-गाजीपुर में बड़ा हादसा, मिनी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, अब तक 10 की मौत

बता दें शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस (bus) में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन (high tension) तार को छू जाने से आग लग गई। इस भयानक घटना में आग से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मरने की सूचना है और कई लोगों को भी घायल होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्यवाही जारी है। यह बस (bus) मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहरधाम पर जा रही थी और कच्चे रास्ते से आ रही थी।

इस दुर्घटना में बस (bus) में सवार लोगों की संख्या 30 के करीब थी। इतने हादसे के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रहे हैं और घायलों को त्वरित अस्पताल (hospital) में भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (CM Yogi) ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता और उनके मुफ्त उपचार के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी (CM Yogi) ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”जनपद गाजीपुर में एक (bus) दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार (treatment) के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Tag: #nextindiatimes #bus #cmyogi #gazipur

RELATED ARTICLE

close button