38.2 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

यूपी पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की हुई मासिक बैठक

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित शांति नगर, हाइडल कॉलोनी (नियर पोस्ट ऑफिस) में रविवार को पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक (meeting) का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष शमसाद सिद्दीकी के संरक्षण एवं जिलाध्यक्ष अलोपी वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मीडिया प्रभारी अनिल सिंह सहित संगठन (organization) के कई सक्रिय पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-ये है लखनऊ की सबसे डरावनी जगह, सूरज ढ़लने के बाद कोई नहीं जाता यहां

बैठक (meeting) की शुरुआत संगठन के उद्देश्यों, कार्ययोजनाओं और पत्रकार हितों की मजबूती को लेकर चर्चा से हुई। प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने और संगठन (organization) को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने के लिए विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर संगठन में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई; जिनमें सतेन्द्र प्रजापति, राहुल रावत, अरमान खान, राजेश कुमार, अनिल कुमार गौतम, मोहम्मद उमर सहित अन्य पत्रकारों ने शामिल होकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की। सभी नवगठित सदस्यों का स्वागत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष शमसाद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन न केवल पत्रकारों के हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है बल्कि समाज में पत्रकारिता के सकारात्मक प्रभाव को मजबूत करने के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन की उपस्थिति प्रदेश के प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाध्यक्ष अलोपी वर्मा ने कहा कि संगठन सभी पत्रकार साथियों को एकजुट कर उनके साथ होने वाले उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा। बैठक के अंत में मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भविष्य में जनपद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, सम्मान समारोह और मीडिया संवाद जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। यह मासिक बैठक (meeting) संगठन की मजबूती, विस्तार और पत्रकारों के सामाजिक-सांस्कृतिक हितों के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हुई।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #Lucknow #meeting

RELATED ARTICLE

close button