33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, पहले ही दिन निशाने पर ब्रजेश पाठक

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session) आज से शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के बाद इस विधानसभा सत्र में पहले दिन ही हंगामा शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘समिति कक्ष’ का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें-‘समय खत्म हो गया था’, ममता के ‘माइक बंद’ करने के दावे को केंद्र ने नकारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (Monsoon session) के पहले दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सदन में जमकर विरोध प्रदर्शन (protest) किया। विधायक (MLA) तख्तियां लेकर वेल तक पहुंच गए। इसका एक वीडियो (video) भी सामने आया है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक जाहिद बेग अपनी शर्ट पर NCRB की रिपोर्ट छपवाकर यूपी विधानसभा पहुंचे। बेग ने कहा कि,”यूपी सीएम को सदन चलाना नहीं आता। इसलिए मैं ये सब लेकर यहां आया हूं। ये मेरी रिपोर्ट नहीं है। ये NCRB की रिपोर्ट है। हत्या, बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों पर अत्याचार, पेपर लीक, बेरोजगारी (unemployment) और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में यूपी नंबर वन पर है।”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session) से पहले विधायक दल की बैठक की थी। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस बार मानसून सत्र (Monsoon session) महज पांच दिनों का होगा। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार 30 जुलाई की दोपहर विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे; जिसे गुरुवार को पारित कराया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Monsoonsession #cmyogi

RELATED ARTICLE

close button