डेस्क। मानसून (Monsoon) तय समय से छह दिन पहले उत्तरी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। आईएमडी (IMD) ने इसके छह जून तक राज्य में प्रवेश करने की संभावना जताई थी। वहीं, उत्तर भारत (North India) सहित देश के विभिन्न हिस्सों और पहाड़ों में जारी भीषण लू व गर्मी के बीच शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज बदल गया।
यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी के बीच खुशखबरी, अगले 5 दिनों में मानसून दे सकता है दस्तक
कई इलाकों में धूल भरी आंधी (storm) चली और बादल छा गए। मौसम में इस बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तर भारत सहित देश के अन्य भागों में अगले दो दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है। विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर अगले पांच दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश (Monsoon) होगी और तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक से चार जून, राजस्थान में दो जून, पंजाब और हरियाणा (Haryana) में एक से पांच जून तक हल्की से मध्यम बारिश (Monsoon) होने की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो तीन दिनों में भीषण लू (heat wave) से राहत मिलने की संभावना है। इस बीच पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अगले पांच दिनों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में दो से पांच जून के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।
Tag: #nextindiatimes #Monsoon #IMD