सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में ATM कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने का मामला सामने आया है। ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला व्यक्ति CCTV में कैद हो गया। पीड़ित ने डुमरियागंज (Dumariaganj) थाने पर शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें-एटा में “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” की खबर का हुआ असर, स्वास्थ्य कर्मी हुए सस्पेंड
पूरा मामला है डुमरियागंज (Dumariaganj) थाना क्षेत्र के HDFC बैंक के ATM डुमरियागंज का। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बयारा में रुपये निकालने गए युवक का बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम छीन लिया और कुछ देर पर बाद 7500 रुपये निकल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत डुमरियागंज (Dumariaganj) पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिनदहाड़े हुई छिनैती से लोगों में दहशत है।
डुमरियागंज (Dumariaganj) थाना क्षेत्र के बिजवार बढ़ई गांव निवासी रघुनाथ यादव ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने चाचा केसराम का एटीएम कार्ड लेकर एचडीएफसी बैंक डुमरियागंज (Dumariaganj) एटीएम पर समय लगभग 12 बजे पैसा निकालने गया था। अभी वह बैलेंस चेक कर रहा था। इसी बीच पल्सर सवार अज्ञात व्यक्ति एटीएम (ATM ) छीन कर भागने लगा। जिसको उसने पकड़ने की कोशिश की; लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।
एटीएम (ATM) लेकर भागने के कुछ ही समय बाद क्षेत्र के बयारा चौराहे से एटीएम से 5000 फिर 2500 अलग-अलग किस्त में निकाल लिया गया। जिसका मोबाइल पर मैसेज भी आया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थानाध्यक्ष डुमरियागंज (Dumariaganj) मुकेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन जारी है।
Tag: #nextindiatimes #ATM #Dumariaganj #bank
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)