एंटरटेनमेंट डेस्क। मलयालम एक्टर Mohanlal को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। उनका करियर कई बेहतरीन फिल्मों से भरा रहा, वे सिनेमा के प्रति इतने जुनूनी हैं कि एक वक्त पर उन्होंने एक साल में 25 ब्लॉबस्टर दी थीं।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 19 की ये हसीना शादी से पहले ही हो गई थी प्रेग्नेंट, कुमार सानू से था अफेयर
मोहनलाल ने 1986 में 34 फिल्मों में एक्टिंग की थी और इनमें से 25 ब्लॉकबस्टर रही थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त मोहनलाल की उम्र सिर्फ 26 साल थी। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 1978 में बनाई थी जिसका टाइटल थिरानोट्टम था लेकिन सेंसरशिप की वजह से यह 27 साल बाद जाकर रिलीज हुई थी।
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे चीन के सिनेमा ने सीन टू सीन कॉपी किया था और फिर 1759 करोड़ छाप डाले। दरअसल हम बात कर रहे हैं मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’ जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म को जीतू जोसेफ ने बनाया था। इसमें मोहनलाल के साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत कुमार, सिद्दीकी, कलाभवन शाजॉन और रोशन बशीर जैसे कलाकारों नजर आए थे।

इस फिल्म का बजट 3 से 5 करोड़ का था और जब ये रिलीज हुई तो इसने दुनिया भर में इसने 62 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अपनी पर्सनल लाइफ में भी वे समझौता करना पसंद नहीं करते। जब उन्होंने अपनी लेडी लव सुचित्रा से शादी करनी चाही तो उनकी कुंडली नहीं मिल पाई। कुछ वक्त बाद ज्योतिष ने कहा कि कुंडली मिलान में कुछ भूल हुई है। दोबारा कुंडली मिलाई गई तो सबकुछ ठीक निकला और दोनों ने 1988 में शादी कर ली।
Tag: #nextindiatimes #Mohanlal #Entertainment