नई दिल्ली। जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और जमकर चुनाव प्रचार (campaigning) कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज उन्होंने अपने आवास पर विधायकों की एक बड़ी बैठक भी बुलाई है। जिसके लिए विधायक सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर जुटने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कांफ्रेंस, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अंतरिम जमात मिलने के बाद 10 मई को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ से रिहा हुए थे। बता दें कि जेल से निकलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा…लो आ गया। इसके अगले दिन यानी कल (शनिवार) केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसके अलावा दो रोड शो भी किए थे।

इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) को खत्म करना चाहती है। मुझे झूठे केस में फंसाया गया। मुझ पर दबाव बनाया गया। आज यानी रविवार को भी वो पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत दी थी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में उन्हें शीर्ष अदालत से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई। कोर्ट ने 1 जून तक के उन्हें सशर्त जमानत दी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AAP #election