25 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि मिथुन दा को उनके उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-IIFA Awards में आराध्या को लेकर हुआ सवाल, ऐश्वर्या राय ने दिया करारा जवाब

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने ट्विटर यानी X पर ये जानकारी शेयर की है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी (70th National Film Awards) के दौरान दिया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा ने को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने लिखा है, ‘मिथुन दा (Mithun Chakraborty) की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के (Dadasaheb Phalke Award) चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी (Mithun Chakraborty) को भारतीय सिनेमा (cinema) में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’

बता दें कि उन्हें ये सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स (70th National Film Awards) समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #MithunChakraborty #DadasahebPhalkeAward

RELATED ARTICLE

close button