मुंबई। अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी अभिनेत्री हेलेना ल्यूक (Helena Luke) का अमेरिका में निधन हो गया है। हेलेना ल्यूक ने 3 नवंबर (रविवार) को अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। हेलेना (Helena Luke) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘मर्द’ में काम किया था।
यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई
इस फिल्म में उन्होंने ब्रिटिश रानी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। उनकी और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की शादी केवल चार महीने चली थी। बताया गया है कि उनकी तबीयत पिछले दिनों ठीक नहीं थी, लेकिन उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया। हेलेना (Helena Luke) को अमिताभ (Amitabh Bachchan) की हिट फिल्म ‘मर्द’ से पॉप्युलैरिटी मिली थी। इस फिल्म में उनका किरदार बेहद खास था, जो ब्रिटिश रानी का था।

इसके अलावा वो और भी कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘आओ प्यार करें’, ‘दो गुलाब’ और ‘साथ साथ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हेलेना (Helena Luke) की शादी बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से हुई थी। एक्ट्रेस सारिका से ब्रेकअप होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात मॉडल-एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से हुई थी। कहते हैं कि दोनों को पहली नजर में प्यार हुआ और उन्होंने शादी भी रचा ली।

उस समय मिथुन (Mithun Chakraborty) अपने करियर के शिखर पर थे। हालांकि, 1979 में हुई ये शादी ज्यादा नहीं चली और उसी साल खत्म भी हो गई। बताया जाता है कि शादी के 4 महीने बाद ही हेलेना (Helena Luke) ने तलाक ले लिया और मिथुन ने इसके बाद योगिता बाली से शादी कर ली। हेलेना कई साल से न्यूयॉर्क में रह रही थीं और फिल्मों के बाद वो डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थीं।
Tag: #nextindiatimes #MithunChakraborty #HelenaLuke