27.8 C
Lucknow
Tuesday, September 2, 2025

मिचेल स्टार्क के वो अद्भुत रिकॉर्ड, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ऐसा स्टार्क (Mitchell Starc) ने टेस्ट क्रिकेट और आने वाले वनडे वर्ल्ड कप (2027) पर फोकस करने की वजह से किया है। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के साथ 2021 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन है ज्यादा अमीर? नेट वर्थ उड़ा देगी होश

उन्होंने अपने देश का 65 टी20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने कुल 79 विकेट लिए हैं। अब स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। 35 साल के मिचेल स्टार्क वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने 102 मैचों में किया था।

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के नाम ही है। उन्होंने 77 मैचों में एकदिवसीय प्रारूप में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। मिचेल स्टार्क कमाल के गेंदबाज तो हैं ही। लेकिन, साथ ही वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। स्टार्क टेस्ट में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 100 टेस्ट में 2322 रन बनाए हैं और 11 फिफ्टी ठोकी हैं।

हारे हुए वनडे मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर के रिकॉर्ड में मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में 28 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनसे ऊपर वाले इमरान खान और शेन बॉन्ड ने भी 6-6 विकेट ही लिए हैं। बस रनों का अंतर है। इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा बोल्ड कर विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 292 मैचों में 217 खिलाड़ियों को बोल्ड किया है।

Tag: #nextindiatimes #MitchellStarc #T20WorldCup2026

RELATED ARTICLE

close button