8.3 C
Lucknow
Wednesday, January 7, 2026

सिग्नल पर भीख मांग रही थीं मिस मिली, डायरेक्टर ने ऐसे बनाया स्टार

एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 के दशक में बहुत ही कम ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को हंसा देती थीं। इनमें एक नाम गुड्डी मारुती का था, जिन्हें फिल्मों में फीमेल कॉमेडियन के रूप में बहुत पसंद किया गया था। उनके अलावा अगर किसी एक्ट्रेस ने लोगों को बहुत हंसाया, तो वह थीं 90 के दशक में अचानक से फेमस हुईं ‘मिस मिली’।

यह भी पढ़ें-माधुरी दीक्षित का यह गाना टीवी-रेडियो पर हो गया था बैन, जानें ऐसा क्या था इसमें?

मिस मिली वह कॉमेडियन एक्टर थीं, जिन्हें किसी डायलॉग की जरूरत नहीं पड़ती थी। क्या आपको पता है कि बिग स्क्रीन पर दिखने वाली ये एक्ट्रेस कभी सिग्नल पर खड़े होकर भीख मांगा करती थीं। एक दिन director की उन पर नजर पड़ी और उनकी जिंदगी बदल गई।

दिल की शूटिंग के दौरान इंदर कुमार एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे, जो देखने में बिल्कुल भी ग्लैमरस न हो। वे ऐसी लड़की चाहते थे जिसका रूप-रंग किस सीन के आइडिया को फनी और शॉकिंग बना दे। एक दिन, जब इंदर कुमार ट्रैफिक सिंगल से जा रहे थे, तो उनकी नजर रोड साइड पर खड़ी एक लड़की पर पड़ी। वह लड़की अलग थी। उसे देखते ही इंदर कुमार ने कहा मैं ऐसी ही लड़की की तलाश कर रहा था।

जब इंदर कुमार के डायरेक्टर ने इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह एक भिखारन है, तो डायरेक्टर ने कहा, “एक्टिंग तो मैं इससे करवा लूंगा, लेकिन मुझे उस रोल के लिए यही लड़की चाहिए, ऐसे ही वह अंजान लड़की आमिर खान और माधुरी की फिल्म ‘दिल’ में मिस मिमी बनी। इन फिल्मों के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने ट्रक ड्राइवर मोहन शर्मा से शादी की। हालांकि, उसके बाद वह पूरी तरह से पर्दे से गायब हो गईं।

Tag: #nextindiatimes #Entertainment #GuddiMaruti

RELATED ARTICLE

close button