लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रिटायर्ड आईएएस (IAS) की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई है। देवेंद्र नाथ दुबे (71) की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या (murder) कर दी गई है। शनिवार सुबह देवेंद्र गोल्फ खेलने गए थे। वहां से इंदिरा नगर स्थित घर वापस लौटे तो देखा कि अलमारियां खुली थीं। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और मोहिनी के गले में फंदा था।
यह भी पढ़ें-फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, लगा हत्या का आरोप
फिलहाल मौके पर गाजीपुर (Ghazipur) थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच कर रही है। देवेंद्र नाथ रायबरेली के डीएम और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं। यह पूरा मामला इंदिरा नगर सेक्टर 22 का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद लुटेरों ने हत्याकांड (murder) की घटना को अंजाम दिया है। हत्या (murder) के बाद उन्होंने मोहिनी की लाश को फंदे से लटका दिया।
मौके पर फोरेंसिक टीम (Forensic team) और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। आसपास के इलाकों में मौजूद सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने मोहिनी को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

ACP गाजीपुर विकास जयसवाल ने बताया कि लूट के बाद हत्या (murder) की गई है। वारदात के समय देवेंद्र नाथ घर में नहीं थे। सुबह गोल्फ खेलने के लिए गए थे। लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर आए तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पत्नी को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो अंदर पहुंचे तो देखा कि पत्नी का शव पड़ा था। शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद लुटेरे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी (CCTV footage) भी चेक कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #murder #Lucknow #CCTV