हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) IPS परितोष पंकज (IPS Paritosh Pankaj) उस समय घायल हो गए जब एक मंत्री के काफिले (convoy) ने उनको कुचल दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अफसरों का हुआ तबादला
जानकारी के अनुसार भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एएसपी परितोष पंकज (IPS Paritosh Pankaj) उस समय घायल हो गए, जब मंत्री के काफिले (convoy) में सवार एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी से टकराते ही वह जमीन पर गिर गए।
वीडियो में पंकज (IPS Paritosh Pankaj) को भागते हुए देखा जा सकता है, इसके बाद वह सड़क के बीच में खड़े हो गए। इसी दौरान तेजी से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। सौभाग्य से वह एक तरफ गिरे और कार के पहिए के नीचे नहीं आए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (policemen) उन्हें बचाने के लिए दौड़े इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इलाज के लिए हैदराबाद (Hyderabad) ले जाया गया, उन्होंने कहा कि घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं।
बता दें कि भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना सरकार में मंत्री श्रीधर बाबू का एक कार्यक्रम था। एएसपी परितोष पंकज (IPS Paritosh Pankaj) उनके कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर ही तैनात थे, जब यह हादसा हुआ। अधिकारी ने कहा कि ‘वह ठीक हैं। उनकी बायीं आंख के पास छोटा सा फ्रैक्चर था और उनकी सर्जरी (surgery) की गई। वह हैदराबाद (Hyderabad)के अस्पताल में हैं।’ इस घटना का वीडियो वायरल है वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्रियों के वाहन के प्रवेश के बाद, पंकज (IPS Paritosh Pankaj) अपने अधीनस्थों को बैरिकेड बंद करने का निर्देश दे रहे थे, लेकिन यह ध्यान नहीं दे पाए कि श्रीधर बाबू की एक अन्य कार, पायलट वाहन, पीछे से आ रही थी।
Tag: #nextindiatimes #IPS #ParitoshPankaj #Hyderabad