24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पूर्णिया में सीढ़ियों से गिरीं मंत्री लेसी सिंह, आईसीयू में चल रहा इलाज

पूर्णिया। बिहार (Bihar) सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री (Minister) पूर्णिया में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। लेसी सिंह (Lacey Singh) के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह प्रभारी मंत्री विजय चौधरी के साथ स्मार्ट क्लास भवन निरीक्षण करने के दौरान सीढ़ी से फिसल गईं।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, पति और भाई रहे मौजूद

बताया जा रहा है कि मंत्री लेसी सिंह (Lacey Singh) शनिवार की सुबह उस समय गिरने से चोटिल हो गई जब वे जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ स्थानीय जिला स्कूल परिसर में उन्नयन बिहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। यहां वे गिर गई और उन्हें गंभीर चोटें आई है। उनका इलाज के निजी अस्पताल (hospital) में चल रहा है।

उधर अस्पताल में समर्थकों का जमावड़ा लगा है। बता दें कि मंत्री लेसी सिंह (Lacey Singh) पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा से विधायक हैं और वर्तमान में जदयू (JDU) कोटे से बिहार सरकार में उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं। वे सीएम नीतीश के करीबियों में से एक हैं। सीमांचल और कोसी में उन्हें आयरन लेडी के तौर पर जाना जाता है।

इधर मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर न सिर्फ परिवार वाले बल्कि जदयू (JDU) के नेता और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। सभी ने लेसी सिंह (Lacey Singh) की स्थिति जानने की कोशिश की। फिलहाल अस्पताल (hospital) के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #LaceySingh #Bihar #JDU

RELATED ARTICLE

close button