नई दिल्ली। पूरे भारत में इस समय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की सरगर्मी चल रही है। कुछ की दिनों में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है लेकिन इसी बीच माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। आपको बता दें ये दावा भी ऐसा है को चीन (China) से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान व कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, यहां था केंद्र
माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) ने दावा किया है कि अब चीन (China) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये इस साल भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर के 60 देशों में होने वाले चुनाव को बाधित करने की फिराक में है। प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) ने चेतावनी दी है कि अपने भू-राजनीतिक हित साधने के लिए जनता की राय को प्रभावित करने के मकसद से चीन (China) इस तरह के हथकंडे अपनाने पर तुला है और हैकर्स का सहारा ले रहा है।
इस बीच केंद्र सरकार ने खतरे को देखते हुए सभी डिजिटल कंपनियों को ऐसे प्लेटफार्मों को ठीक करने के लिए कहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) झूठी और गलत सूचनाओं को लेकर पहले ही दिशा निर्देश और प्रोटोकाल जारी कर चुका है। भारत में 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान (Voting) 19 अप्रैल से चार जून के बीच होगा।

दक्षिण कोरिया में 10 अप्रैल को आम चुनाव होंगे जबकि अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम के अनुसार- ”इस साल दुनिया भर में खासकर भारत, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य रूप से चुनाव होने हैं। इन चुनावों में चीन अपने हितों को ध्यान में रखते हुए AI का उपयोग कर ऐसी सामग्री का निर्माण और प्रसार करेगा जोकि उसे लाभ पहुंचाए। वह मतदाताओं का पार्टी विशेष की तरफ झुकाव बदलने के साथ-साथ उन्हें भटकाने की हर संभव कोशिश करेगा।
Tag: #nextindiatimes #Microsoft #China #AI