33.8 C
Lucknow
Monday, July 21, 2025

लांच होंगी MG M9 और 2025 Renault Triber, जानें फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हफ्ते में दो वाहन निर्माताओं की ओर से दो कारों को लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें से एक कार मौजूदा कार का अपडेटिड वर्जन होगी और दूसरी कार पूरी तरह से भारतीय बाजार के लिए नई होगी। MG की ओर से M9 को 21 जुलाई को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। वहीं Renault Triber 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भारत में लांच की तैयारी, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में 21 जुलाई को इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में MG M9 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को लग्‍जरी के साथ छह सीटों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाएगा। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 60 से 75 लाख रुपये के बीच होगी। इस गाड़ी से ICE सेगमेंट में आने वाली लग्‍जरी एमपीवी Kia Carnival और Toyota Vellfire के साथ होगा।

रेनो की ओर से भी एंट्री लेवल एमपीवी के तौर पर Renault Triber 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से मौजूदा ट्राइबर में कई बदलाव किए जाएंगे। लेकिन ज्‍यादातर बदलाव कॉस्‍मैटिक होंगे। Renault Triber 2025 के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही इसके इंटीरियर और एक्‍सटीरियर में कई ऐसे बदलावों को किया जा सकता है जिससे गाड़ी को फ्रेश लुक मिलेगा। बाजार में इसे सबसे सस्‍ती एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens के साथ होता है।

Tag: #nextindiatimes #RenaultTriber2025 #MGM9

RELATED ARTICLE

close button