28.3 C
Lucknow
Sunday, August 31, 2025

एमजी ने लॉन्‍च की नई इलेक्‍ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500 KM से ज्‍यादा रेंज

ऑटो डेस्क। MG मोटर ने दूसरे जनरेशन की MG4 EV को चीन में चेंगदू ऑटो शो 2025 में लॉन्च किया है। नई MG4 EV पहले से ज्यादा बड़ी, हल्की, स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस है। कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह EV अपने सेगमेंट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देने के लिए तैयार है। आइए विस्तार से जानते हैं कि नई MG4 EV को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-अगले साल लॉन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, जानें कितनी है कीमत

नई MG4 EV को SAIC के E3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है। इस बार कार का साइज बढ़ाया गया है, जिससे इसे सड़क पर ज्यादा दमदार लुक मिला है। नई डाइमेंशन्स इस प्रकार हैं, इसकी लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,842 मिमी, ऊंचाई 1,551 मिमी और व्हीलबेस 2,750 मिमी है। डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं।

नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी साइड एयर डक्ट्स, और इल्यूमिनेटेड MG लोगो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे की तरफ इंटरकनेक्टेड LED टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर और नई बंपर स्टाइल इसकी स्टाइल को और बेहतर बनाते हैं। नई MG4 EV की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी है। यह दुनिया की पहली सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली प्रोडक्शन EV बनने जा रही है।

यह एडवांस टेक्नोलॉजी बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, ज्यादा सुरक्षा और लंबी लाइफस्पैन देती है। लॉन्च के समय यह बैटरी उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है। फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 20 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। नई MG4 EV में सिक्स-इन-वन इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 161 HP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। वजन पहले से 150 किलो हल्का (1,485 किग्रा) है, जिससे परफॉर्मेंस और बेहतर हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #MG4EV #MGMotors

RELATED ARTICLE

close button