ऑटो डेस्क। JSW MG Motor India भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, MG Cyberster को लॉन्च करने वाली है। इसे भारत में आटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया है। अब इसकी कीमत का खुलासा 25 जुलाई को किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसकी बिक्री सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए की जाएगी।
यह भी पढ़ें-भारत में लांच हुई Tesla Model Y; यहां खुला पहला शोरूम, जानें फीचर्स
एमजी की ओर से MG Cyberster में 10.25 इंच का वर्चुअल क्लस्टर, सात इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सात इंच की ड्राइवर टचस्क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें बोस का साउंड सिस्टम, वाई शेप स्पोर्ट्स सीट, 19 और 20 इंच अलॉय व्हील्स, फुली इलेक्ट्रिक हुड, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
JSW MG Cyberster Electric Super Car में कंपनी की ओर से 77 kWh की दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 507 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। बैटरी को 144 kW फास्ट चार्जर से 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 510 पीएस की पावर और 725 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

इसमें मल्टीपल कंट्रोल्स और फ्यूचरिस्टिक टच के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही ड्राइवर को पूरी तरह इमर्सिव एक्सपीरियंस देने के लिए तीन डिजिटल डिस्प्ले, रूफ मैकेनिज़्म, ड्राइव सेलेक्टर और HVAC कंट्रोल के लिए सेंटर कंसोल में एक्स्ट्रा स्क्रीन और फिजिकल बटन, ड्राइवर और पैसेंजर एरिया को अलग रखने के लिए वाटरफॉल-इंस्पायर्ड ग्रैब हैंडल दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #MGCyberster #automobile