30 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे (fog) का दौर जारी है। अगले दो दिन इसका घनत्व अभी बढ़ता रहेगा। शुक्रवार की सुबह लखनऊ (Lucknow), हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, आगरा और प्रयागराज समेत करीब 55 जिलों में अत्यधिक घना कोहरा (fog) छाया रहा। इनमें ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य पहुंच गई।

यह भी पढ़ें-PoK में शारदा पीठ पर पाक सेना ने किया कब्जा, समिति ने PM मोदी से लगाई गुहार

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अगले दो दिन यही स्थिति (fog) बने रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस गिरावट होने से गलन भी बढ़ी है। लखनऊ (Lucknow) में लगातार तीसरे दिन दृश्यता शून्य पहुंच गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हल्की शीतलहर भी है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा (fog) छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा।

up weather severe cold waves in whole state imd red alert school closed up  to 8th timing change in upper classes - UP Weather: प्रचण्‍ड शीतलहर के बीच  UP में मौसम विभाग

कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने की संभावना है। उन्होंने कहा, अगले दो दिन मध्य प्रदेश से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। बरसात का असर कई जिलों पर पड़ेगा। दो जनवरी के बाद हल्की धूप निकलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अगले दो दिन यही स्थिति (fog) बने रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस गिरावट होने से गलन भी बढ़ी है। लखनऊ (Lucknow) में लगातार तीसरे दिन दृश्यता शून्य पहुंच गई।

लखनऊ (Lucknow), बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा (fog) छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Tag: #nextindiatimes #fog #Lucknow #MeteorologicalDepartment

RELATED ARTICLE