एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की जिंदगी का जिक्र Dharmendra के साथ हमेशा रहा है। लेकिन मीना कुमारी वो हीरोइन रही हैं, जिनका प्यार धर्मेंद्र के लिए उस समंदर की तरह था, जिसका ओर-छोर नहीं। हालांकि धर्मेंद्र से बेपनाह मोहब्बत मीना कुमारी को काफी भारी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें-हेमा नहीं इस हीरोइन पर फिदा थे Dharmendra, 40 बार देखी थी एक ही फिल्म
पति कमाल अमरोही से मीना की अनबन बढ़ती जा रही थी और फिर सेपरेशन के बाद मीना कुमारी और धर्मेंद्र की नजदीकियां बढ़ती चली गईं। मीना कुमारी धर्मेंद्र से इतनी मोहब्बत करती थीं कि वो अक्सर फिल्म निर्माताओं के सामने ये शर्त रख दिया करती थी कि उनकी फिल्म में धर्मेंद्र ही हीरो बनेंगे। मीना कुमारी उस वक्त इतनी बड़ी स्टार थी कि फिल्म मेकर्स को उनकी शर्त माननी ही पड़ती थी।

कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर शूटिंग के बाद धर्मेंद्र और मीना कुमारी एक दूसरे से खूब बातें करते थे। धर्मेंद्र भी धीरे-धीरे मीना कुमारी को पसंद करने लगे थे। लेकिन ये बात कभी उन्होंने खुलकर नहीं कबूली थी। दोनों की ये मुलाकातें धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर कहीं ना कहीं मीना के दिल में धर्मेंद्र घर कर गए। कहा जाता है कि, फिल्म के सेट पर बातचीत करने के बाद दोनों के बीच शायरियां होती थीं।
3 साल तक धर्मेंद्र और मीना कुमारी का रिश्ता रहा। इस दौरान मीना कुमारी ने धर्मेंद्र की बहुत मदद की। उन्हें बॉलीवुड में काम दिलाया। जब धर्मेंद्र इंडस्ट्री में सक्सेसफुल हुए तब उन्होंने मीना कुमारी का साथ छोड़ दिया। मीना कुमार को धर्मेंद्र की ये बात दिल पर लग गई थी, इसलिए वह धर्मेंद्र से बात करना चाहती थीं। धर्मेंद्र ने इसके चलते एक बार सभी के सामने मीना को थप्पड़ भी जड़ दिया था।
Tag: #nextindiatimes #Dharmendra #MeenaKumari #Entertainment




