एंटरटेनमेंट डेस्क। Meena Kumari हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं, जिन्हें एक वक्त पर हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। ज्यादातर फिल्ममेकर्स मीना बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी मूवीज साइन करने के लिए जद्दोजहद करते थे। एक्टिंग करियर के अलावा मीना कुमारी की फैमिली को लेकर भी खूब चर्चाएं होती हैं।
यह भी पढ़ें-जब डाकुओं के चंगुल में फंस गई थी मीना कुमारी, चाकू से देना पड़ा था ऑटोग्राफ
मीना कुमारी के अलावा उनके घर में दो और लड़कियों का जन्म हुआ था; बड़ी बहन का नाम खुर्शीद बानो और छोटी वाली का नाम मधु था। दरअसल खुर्शीद घर की पहली बेटी हुई, जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में कदम रखा था। आजादी से पहले वह फिल्मों में लीड रोल प्ले करती हुई नजर आती थीं। इनका जन्म ब्रिटिश शासन काल में कराची (जो अब पाकिस्तान) में हुआ था।

इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मूक फिल्म आई फॉर ए आई (A For A Eye) के जरिए की थी। लेकिन बतौर अभिनेत्री खुर्शीद बानो को सबसे अधिक लोकप्रियता फिल्म लैला मजनू से मिली थी, जिसे 1931 में रिलीज किया गया था। इस तरह से करीब 20 साल तक उन्होंने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी।
गौर किया जाए खुर्शीद बानो के एक्टिंग करियर की तरफ तो उन्होंने इस दौरान कई शानदार मूवीज में काम किया। आजादी के बाद मीना कुमारी की बड़ी बहन खुर्शीद बानो ने पाकिस्तान की तरफ प्रस्थान कर लिया था। दरअसल उनके पति लाला याकूब भाटी गेट समूह लाहौर, पाकिस्तान के सदस्य थे। वह कराची के रहने वाले थे। इस वजह से विभाजन के बाद बानो उनके साथ हमेशा-हमेशा के लिए कराची शिफ्ट हो गईं और फिर कभी भारत लौटकर नहीं आईं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग से भी नाता तोड़ लिया था।
Tag: #nextindiatimes #MeenaKumari #KhurshidBano