अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित सरकारी टीचर (government teacher) की उसकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई है। यह जघन्य हत्या घर में घुसकर की गई। जब तक पुलिस और स्थानीय लोग घर में दाखिल होते बदमाश हत्या (murder) की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें-मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-‘बुरे वक्त में ही याद आते हैं दलित’
उधर अमेठी (Amethi) की वारदात ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है। अमेठी में दलित शिक्षक समेत एक परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने दुख जताया है साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “यूपी के अमेठी (Amethi) जिले में दलित परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। सरकार को दोषियों और वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।”
बता दें कि 35 वर्षीय दलित शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली (Raebareli) जनता के सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के रहने वाले थे। वह पनहुंआ कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। हाल ही ट्रांसफर होने के बाद यहां (Amethi) आए थे। इस हत्याकांड (murder) में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 वर्षीय बेटी लाडो और डेढ़ वर्षीय बेटी सृष्टि की हत्या कर दी गई।
घटनास्थल ऐसा है कि देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। पुलिस का मानना है कि यह वारदात लूट के इरादे से नहीं की गई है। इस वारदात (murder) में एक अहम जानकारी सामने आई है। सुनील के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक सुनील की पत्नी पूनम भारती ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति पर 18 अगस्त को रायबरेली जिले में अभद्र व्यवहार, मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। साथ ही एससी एसटी एक्ट (SC ST Act) के तहत केस दर्ज कराया था।
Tag: #nextindiatimes #murder #Amethi