लखनऊ। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन (protest) जारी है। छात्रों की मांग है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं (RO/ARO exam) एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं। बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरी हैं।
यह भी पढ़ें-प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना
उन्होंने (Mayawati) सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सरकार से मांग की है कि गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों (students) के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार (government) खाली पड़े सभी बैकलॉग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर।
मायावती (Mayawati) ने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 (RO/ARO exam) एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक। क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा (RO/ARO exam) कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है।”
आगे उन्होंने (Mayawati) लिखा कि, “पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा, जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा (RO/ARO exam) व्यवस्था जरूरी। सरकार इस ओर ध्यान दे। साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलॉग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर। लोगों को रोज़ी-रोज़गार की सख्त जरूरत।”
Tag: #nextindiatimes #Mayawati #ROAROexam